गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , सोमवार, 8 अक्टूबर 2007 (18:23 IST)

चीन खदान में विस्फोट, 14 मृत

चीन खदान में विस्फोट, 14 मृत -
चीन में आग लगने और खदान में धमाके की दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और एक व्यक्ति लापता है।

पुलिस के अनुसार चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग की राजधानी हांगझाऊ से 150 किमी दक्षिण पश्चिम में यिवू शहर की रिहायिशी इमारत के एक हिस्से में लगी आग में पाँच में लोगों की मौत हो गई।

आग छह मंजिला इमारत की पहली मंजिल में लगी। 'शिन्हुआ' समाचार एजेंसी के मुताबिक बचाव दल को पाँच शव मिले हैं।

इस बीच चीन के दक्षिण पश्चिम यूनान प्रांत की कोयला खदान में हुए धमाके से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। दुर्घटना के वक्त खदान में 27 खनिक थे, जिनमें से 14 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 13 अन्य अभी भी खदान के भीतर फँसे हुए हैं। बचाव दल लापता हुए एक खनिक की तलाश कर रहा है।