शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

गद्दाफी ने ओबामा से हमले रोकने को कहा

गद्दाफी ने ओबामा से हमले रोकने को कहा -
लीबियाई नेता मुआम्मार गद्दाफी ने बुधवार देर रात सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से हवाई हमले रोकने की अपील की। इन हमलों को लीबिया ‘‘अन्यायपूर्ण युद्ध’’ करार दे रहा है। इसके साथ ही गद्दाफी ने ओबामा को अगले साल उनके दोबारा चुनाव के लिए शुभकामनाएँ भी दी हैं।

ओबामा को लिखे तीन पन्नों के पत्र में गद्दाफी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से नाटो की अगुवाई वाले हमलों को रोकने की अपील की है। इन हमलों को उन्होंने ‘‘अन्यायपूर्ण युद्ध’’ करार दिया है।

अमेरिकी विदेश विभाग को भेजे पत्र गए इस पत्र में गद्दाफी ने लिखा है,‘‘ आप ऐसे इंसान हैं जिनमें गलत फैसले को रद्द करने का साहस है।’’ इस पत्र को देखने वाले अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विदेश विभाग ने तुरंत इस पत्र को व्हाइट हाउस को भेज दिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जे कार्ने ने व्हाइट हाउस को गद्दाफी का पत्र मिलने की पुष्टि की। (भाषा)