गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

कोलंबिया कॉलेज के छात्र रहे हैं ओबामा

कोलंबिया कॉलेज के छात्र रहे हैं ओबामा -
अमेरिका के सबसे पुराने कॉलेजों में एक कोलंबिया के 250 साल के इतिहास में ओबामा के रूप में कोई पूर्व छात्र पहली बार देश का राष्ट्रपति चुना गया है।

दूसरी ओर सलाहकार टीम के हलकों से एरिक होल्डर के देश के एटार्नी जनरल चुने जाने की खबर सच होती है तो न्यूयॉर्क के मॉर्निंग साइड हाइट्स स्थित 254 साल पुराने आईवी लीग कॉलेज में इतिहास रचा जाएगा। होल्डर वहाँ के पूर्व छात्र हैं।

इससे पहले किंग्स कॉलेज के नाम से पहचाने जाने वाले कोलंबिया कॉलेज से दो पूर्व छात्र मंत्री और मुख्य न्यायाधीश बन चुके हैं, लेकिन देश को पहला राष्ट्रपति देने में इसे काफी लंबा समय लगा। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लीजी बोलिंगर ने एक बयान में कहा कि ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने पर हमें गर्व है।

कोलंबिया कॉलेज कोलंबिया विश्वविद्यालय का हिस्सा है। होल्डर माइकल मुकासे का स्थान ले सकते हैं जो उनकी तरह ब्रांक्स के निवासी और कोलंबिया कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।