शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (23:05 IST)

कश्मीर पर जल्द ही अच्छी खबर-गिलानी

कश्मीर पर जल्द ही अच्छी खबर-गिलानी -
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख को स्वीकार कर लिया है और लोगों को जल्द ही इस बारे में ‘अच्छी खबर’ सुनने को मिलेगी।

पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री अतिक अहमद खान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर ब्रीफिंग किए जाने के बाद गिलानी ने एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने ब्रुसेल्स की यात्रा के बाद स्वदेश लौटने पर यह बैठक की।

बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह ‘अच्छी खबर’ क्या होगी? उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए पाकिस्तान बहुत गंभीर है और यह अपने उसूलों से कभी पीछे नहीं हटेगा।

खान ने गिलानी को बताया कि पाकिस्तान सरकार के लिए यह एक बहुत बड़ी कामयाबी है कि यूरोपीय संघ की संसद ने कश्मीर मुद्दे को एक अंतरराष्ट्रीय विषय के रूप में स्वीकार कर लिया है और इसकी सुनवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और ‘आर्गेनाइजेशन ऑफ द इस्लामिक कॉन्फ्रेंस (ओआईसी) ने एक साझा तंत्र अपनाकर इस मुद्दे को अपने आधिकारिक दस्तावेज में शामिल कर लिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की विदेश नीति की यह एक बड़ी कामयाबी है। (भाषा)