मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 4 नवंबर 2010 (15:23 IST)

ओबामा भी हैं मनमोहन के प्रशंसक

ओबामा भी हैं मनमोहन के प्रशंसक -
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की तारीफ करने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ही उनके पूर्ववर्ती जॉर्ज बुश भी शामिल हैं।

FILE
तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश एक वक्त जब अपने देश में काफी अलोकप्रिय होते जा रहे थे तब सिंह ने उनसे कहा था कि भारत के लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं। बदले में बुश ने सिंह को बुद्धिमान नेता बताते हुए कहा था कि वह उन्हें वास्तव में पसंद करते हैं। वर्तमान राष्ट्रपति भी सिंह के प्रशंसक दिखाई देते हैं।

ओबामा ने कहा कि लंदन में हमारी सबसे पहली बातचीत से ही मुझे लगा कि प्रधानमंत्री और मैं हमारी जनता के भले के लिहाज से अनेक समान मूल्यों, समान लक्ष्यों और समान दृष्टिकोण को साझा करते हैं।

ओबामा के मुताबिक कि मेरी भारत यात्रा का सबसे आनंददायक पहलू प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने का अवसर मिलना है। उन्होंने कहा कि मिशेल और मैं पहले राजकीय रात्रिभोज में (करीब एक साल पहले) प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की मेजबानी करके बहुत खुश थे।

ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री से अपने समीकरण के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। सिंह और ओबामा की पहली मुलाकात लंदन में करीब 20 महीने पहले हुई थी। तब से ही दोनों की अनेक मुलाकात हो चकी है। ओबामा अगले सोमवार को नई दिल्ली में सिंह से एक बार फिर मुलाकात करेंगे। (भाषा)