मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (01:05 IST)

ऑक्सफोर्ड शब्दकोष ने बदली बाईकर की परिभाषा

ऑक्सफोर्ड शब्दकोष ने बदली बाईकर की परिभाषा -
लंदन। ब्रिटिश के मोटरसाइकल सवारों के विरोध के बाद ऑक्सफोर्ड अंग्रेजी शब्दकोष ने बाईकरों की परिभाषा बदल दी है। शब्दकोष में पहले इसकी परिभाषा ‘लंबे बाल वाले और गंदा जींस पहनने वाले’ था।

शब्दकोष को प्रकाशित करने वाली ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी)’ ने मोटरसाइकल चलाने वालों के विरोध के दबाव में यह कदम उठाया है। शब्दकोष के ऑनलाइन संस्करण में पहले ‘बाईकर की परिभाषा थी, एक मोटरसाइकल सवार, विशेष तौर पर एक गिरोह का सदस्य, लंबे बाल वाले और गंदा जींस पहनने वाले।

टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, इस परिभाषा के विपरीत मोटरसाइकल चलाने वाले पुरुषों में दस में से एक भी लंबे बाल नहीं रखता है। करीब 42 प्रतिशत बाईकर्स के शरीर पर कोई टैटू नहीं है, पियरसिंग नहीं है और न ही वे किसी गिरोह में शामिल हैं।

‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी)’ ने मोटरसाइकल चलाने वालों के विरोध के दबाव में यह कदम उठाया है। शब्दकोष के ऑनलाइन संस्करण में ‘बाईकर की परिभाषा बदलकर एक मोटरसाइकल सवार, विशेष तौर पर एक गिरोह या समूह का सदस्य’ कर दिया गया है। (भाषा)