गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

उपग्रह प्रक्षेपण को लेकर चिंतित हैं मून

उपग्रह प्रक्षेपण को लेकर चिंतित हैं मून -
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि उत्तर कोरिया यदि अगले महीने उपग्रह का प्रक्षेपण करता है तो इससे क्षेत्र की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

मून ने कहा कि उपग्रह प्रक्षेपण या लंबी दूरी के प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करने संबंधी उत्तर कोरिया की योजना के बारे में मैं चिंतित हूँ। यह क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए एक बड़ा खतरा साबित होगी।

अमेरिका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार को कहा था कि यदि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करता है तो यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन होगा। हालाँकि उत्तर कोरिया का कहना है कि वह एक उपग्रह के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है और अपने शांतिपूर्ण अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत उसे ऐसा करने का पूरा अधिकार है।

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के लंबी दूरी के प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करने पर पाबंदी लगा रखी है।