शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 8 अप्रैल 2012 (11:09 IST)

उत्तर कोरिया ने बढ़ाई चीन की चिंता

उत्तर कोरिया ने बढ़ाई चीन की चिंता -
FILE
कोरियाई प्रायद्वीप में हालिया घटनाक्रमों को लेकर चीन की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए उपग्रह प्रक्षेपण का फैसला किया है। इससे क्षेत्र में एक बार फिर तनाव बढ़ने के आसार हैं।

चीन के शहर निंजबो में जापान, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में कोरियाई प्रायद्वीप की घटनाक्रम पर चीन के विदेश मंत्री यांग ज्येची ने चिंता जताई।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कोरिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ वार्ता के दौरान यांग ने चिंता व्यक्त की।

यांग ने कोरिया के विदेश मंत्री किम सुंग हवान और जापानी विदेश मंत्री कोइचिरु गेंबो के साथ वर्तमान स्थिति पर बातचीत की।

उल्‍लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने अपने दिवंगत नेता किम इल सुंग की याद में 12 से 16 अप्रैल के बीच एक उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना की घोषणा की है। (भाषा)