शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बगदाद (भाषा) , बुधवार, 12 दिसंबर 2007 (21:35 IST)

इराक में बम धमाके, 26 मरे

इराक में बम धमाके, 26 मरे -
इराक के अमरा शहर में बुधवार को एक के बाद एक कर हुए तीन कार बम विस्फोट में कम से कम 26 लोग मारे गए जबकि 100 लोग घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस और खुफिया अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह करीब दस बजे हुआ। जब गैराज में खड़ी विस्फोटकों से लदी कार में धमाका हुआ। पहले धमाके से हुए नुकसान का लोग अभी जायजा ले ही रहे थे कि तभी करीब छह मिनट के अंतराल पर वहाँ से महज 50 मीटर की दूरी पर एक और धमाका हुआ।

पुलिस ने बताया कि तीसरा धमाका भी महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक सिनेमा हाल के पास स्थित दिजला स्ट्रीट पर हुआ। इस घटना में अनेक लोग हताहत हुए हैं, लेकिन हताहतों की संख्या का फिलहाल पता नहीं चला है।

अमरा स्थित जाहरा सामान्य अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 100 लोग मारे गए और 100 घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में हताहतों का आना जारी है। हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

शिया लड़ाकों का गढ़ समझा जाने वाला अमरा शहर बगदाद से 320 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। इराक के तेल संपन्न इस क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हिंसा चल रही है।