शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

इंडोनेशिया में विमान हादसा, 25 की मौत

इंडोनेशिया में विमान हादसा, 25 की मौत -
पूर्वी इंडोनेशिया में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में जा गिरा और उसमें सवार सभी 25 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।

तलाशी अभियान में जुटे नौसेना के एक अधिकारी ने एलशिंता रेडियो को बताया कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सभी यात्री मारे गए हैं। विमान में विस्फोट हुआ और उसके बाद वह समुद्र में जा गिरा।

अधिकारी ने बताया कि विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए, हमें पानी में तैरते 15 शव मिले और अन्य यात्री विमान के मलबे के भीतर फंसे हैं। परिवहन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि मेरपाती नुसांतारा एयरलाइंस के विमान एमए-60 में चालक दल के छह सदस्यों सहित 27 व्यक्ति सवार थे।

उसने बताया कि विमान ने पश्चिमी पापुआ प्रांत के सोरोंग शहर से कैमाना जिले के लिए उड़ान भरी थी। नौसेना के अधिकारी गुनावन ने कहा कि नौसेना के करीब दस गोताखोरों ने मलबे के भीतर फंसे अन्य यात्रियों की तलाश शुरू की है। विमान समुद्र में करीब छह किलोमीटर गहरे पानी में है। उन्होंने कहा कि विमान तट से करीब 400 मीटर दूर है। वहां तेज लहरों और सीमित उपकरणों के कारण बचाव कार्य में बाधा आई है।

जकार्ता पोस्ट ने वायु यातायात मंत्रालय के महानिदेशक हेरी बाक्ती के हवाले से बताया कि खराब मौसम और भारी वर्षा के कारण दृश्यता (पायलट की) कम हो गई और विमान रनवे पर नहीं पहुंच पाया। (भाषा)