मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: जकार्ता (भाषा) , सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (23:26 IST)

इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना, 24 सैन्यकर्मी मरे

इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना, 24 सैन्यकर्मी मरे -
पश्चिमी जावा स्थित एक हवाई अड्डे पर बने हैंगर (विमानों के खड़े होने का स्थान) में फोकर-27 विमान के भारी बारिश के बीच सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार इंडोनेशियाई सेना के 24 कर्मियों की मौत हो गई।

इंडोनेशियाई वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के बाद जकार्ता से दक्षिण पूर्व में 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेंडुंग हवाई अड्डे पर उतर रहा था, जब स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर पाँच मिनट पर (भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर) वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में चालक दल के छह सदस्य एक प्रशिक्षक और विशेष बल के 17 प्रशिक्षु सवार थे। रिपोर्टों में कहा गया कि ये प्रशिक्षु पैराशूटिंग अभ्यास के लिए उसमें सवार थे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विमान में सवार सभी कर्मी मारे गए। उनके शवों को घटनास्थल के पास स्थित अस्पताल ले जाया गया। भारी बारिश के बीच हुई इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाना अभी बाकी है।