गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 4 मार्च 2010 (13:04 IST)

आकलन से एक करोड़ साल पहले थे डायनासोर

आकलन से एक करोड़ साल पहले थे डायनासोर -
एक नए शोध में दावा किया गया है कि डायनासोरों के बारे में जितना माना जाता रहा है, डायनासोर उससे भी एक करोड़ साल पहले धरती पर अस्तित्व में थे।

‘द नेचर’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक अंतरराष्ट्रीय दल ने यह परिणाम तंजानिया में मिले जीवाश्मों के अध्ययन के बाद दिए हैं।

जीवाश्म वैज्ञानिकों के मुताबिक डायनासोर और उनके करीबी संबंधी जैसे टीरोसॉर्स उससे भी पहले अस्तित्व में थे, जितना अब तक माना जाता रहा है।

शोध में बताया गया है कि अब तक माना जाता था कि डायनासोर केवल 23 करोड़ वर्ष पुराने थे, लेकिन अब उनके पुराने करीबी सहयोगियों, साइलेसॉरस के लगभग एक करोड़ वर्ष और पुराने होने की पुष्टि हुई है।

शोध में यह भी कहा गया है कि धीरे-धीरे साइलेसॉरस के साथ ही डायनासोरों की भी उत्पत्ति हो गई। शोधकर्ताओं को दक्षिणी तंजानिया से लगभग 14 जीवाश्म हड्डियाँ मिली हैं, जिन पर शोध किया गया। (भाषा)