गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: बगदाद (वार्ता) , बुधवार, 8 अगस्त 2007 (21:50 IST)

अमेरिकी हवाई हमले में 30 इराकी मरे

अमेरिकी हवाई हमले में 30 इराकी मरे -
इराक के शिया बहुल सद्र सिटी में बुधवार तड़के अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

स्थानीय सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी फौज ने इराकी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अमेरिकी फौज की इस कार्रवाई के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अमेरिकी सेना की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने इस कार्रवाई में 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए विद्रोहियों को ईरान से मदद मिल रही थी और वह बड़े पैमाने पर विद्रोही गतिविधियों में शामिल थे।

टेलीविजन की तस्वीरों में शहर की एक झुग्गी बस्ती में एक अमेरिकी लड़ाकू हेलिकॉप्टर को गोलियाँ लगी कारों और एक क्षतिग्रस्त मकान के ऊपर मँडराते हुए दिखाया गया है।

शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सद्र के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी लड़ाकू हेलिकॉप्टर ने तड़के सद्र सिटी के उपनगर तारेक पर हमला किया। इससे गुस्साए सैकड़ॅं लोगों ने इराकी झंडे में लिपटे तीन शवों के साथ शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया।