बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिकी सीनेट ने किया जैक लियू का अनुमोदन

नए अमेरिकी वित्‍तमंत्री के फैसले का अनुमोदन

अमेरिकी सीनेट ने किया जैक लियू का अनुमोदन -
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ जैक लियू को देश का 76वां वित्तमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले का अनुमोदन किया है।

प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक लियू (57) वित्तमंत्री के रूप में टिमोथी गीथनर का स्थान लेंगे। अमेरिकी सीनेट ने 26 के मुकाबले 71 वोटों से उनके नाम का अनुमोदन किया। उन्हें 20 रिपब्लिकन सदस्यों का भी समर्थन मिला।

ओबामा ने कल एक बयान में कहा, इस नाजुक समय में हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे देश के लिए जैक से ज्यादा योग्य कोई अन्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वित्तीय मुद्दों में महारत रखने की उनकी छवि ने सबसे कठिन कार्यों में सफल होने में उनकी मदद की है। वह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के साथ काम कर सकते हैं।

ओबामा ने कहा कि वह लियू की सलाह और निर्णय पर भरोसा करना जारी रखेंगे, क्योंकि हम अच्छा, मध्यवर्गीय रोजगार पैदा करने के लिए काम करेंगे। अधिक से अधिक लोगों को उनके रोजगार की जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षण देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मेहनतकश अमेरिकी एक बेहतर जीवन जी सकें।

सीनेट में बहुसंख्यक दल के नेता हैरी रीड ने कहा कि लियू एक बहुत अच्छे नौकरशाह हैं। उनके पास देश की अर्थव्यवस्था को मध्यवर्ग के लिए दीर्घकालीन संवृद्धि और समृद्धि की ओर दिशानिर्देशित करने की क्षमता है। लियू का कैपिटल हिल में दो राष्ट्रपतियों के साथ काम करने का अनुभव उन्हें इस अहम और मुश्किल कार्य में सफल होने के लिए आवश्यक मदद प्रदान करेगा।

रीड ने कहा कि जैक की विभिन्न विचारों के लोगों के साथ काम करने की क्षमता और वित्तीय जवाबदेही में उनका यकीन उस वक्त जाहिर हो गया, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को बजट संतुलित करने और रिकॉर्ड अधिशेष प्राप्त करने में मदद की थी।

सीनेट की वित्तीय समिति के सदस्य सीनेटर टॉम कार्पर ने कहा कि लियू के पास निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र को साथ लेकर चलने का अनोखा अनुभव है। गौरतलब है कि ओबामा ने जनवरी 2013 में लियू को टिमोथी के उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था। (भाषा)