गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

अमेरिका ने रोकी पाकिस्तान को वित्तीय मदद

अमेरिका ने रोकी पाकिस्तान को वित्तीय मदद -
अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में हुए खर्च के भुगतान में अमेरिकी लेखा परीक्षकों की आपत्तियों के कारण पाँच करोड़ पचास लाख डॉलर की धन राशि रोक ली है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के वित्त मामलों के सलाहकार शौकत तरीन ने सोमवार को यहाँ कहा कि पाकिस्तान सरकार अमेरिका प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगी तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में व्यय हो चुकी धनराशि के भुगतान का अनुरोध करेगी।

अमेरिका ने पाकिस्तान से कुल एक करोड़ एक लाख डॉलर की कटौती का फैसला किया है। तरीन ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वित्तीय सहायता का समझौता होने के बाद देश के भुगतान संतुलन स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि आईएमएफ दानदाताओं से 70 करोड़ डॉलर की राशि मार्च तक प्राप्त होने से स्थिति सुधर जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश को विश्व बैंक से फरवरी में 50 करोड़ डॉलर तथा एशियाई विकास बैंक एडीबी से 20 करोड़ डॉलर प्राप्त होंगे। पाकिस्तान को हाल ही में 50 करोड़ डॉलर की राशि चीन से तथा 10 करोड़ डॉलर एडीबी से मिले हैं।