शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

अमेरिका देगा पाक सैनिकों को प्रशिक्षण

अमेरिका देगा पाक सैनिकों को प्रशिक्षण -
अमेरिका पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रशिक्षण देने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अगले सप्ताह होने वाली वॉशिंगटन यात्रा के दौरान इस पर बातचीत हो सकती है।

अमेरिका की चिंता का विषय पाकिस्तान में तालिबान के बढ़ते कदम है तथा वह इसे रोकने के लिए पाकिस्तान की सरकार की सहायता करना चाहता है। अमेरिका को अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने तथा अल कायदा को खत्म करने के लिए पाकिस्तान की मदद की आवश्यकता है।

अमेर‍िकी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सैद्धांतिक तौर पर इससे सहमत है। अब सवाल यह है इसे कब शुरू किया जाए। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के कुछ सौ लोगों को अमेर‍िका के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षित किया था।