बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिका की जड़ें गाँधी के भारत में

अमेरिका की जड़ें गाँधी के भारत में -
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका की जड़ें महात्मा गाँधी के भारत में है।

ओबामा ने महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के मौके पर कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर जब 1959 में भारत की यात्रा पर गए, तब वे गाँधीजी के विचारों और आदर्श से अवगत हुए, जो ‘नागरिक अधिकार आंदोलन’ के जरिये अमेरिकी समाज में बदलाव लेकर आए। इस प्रकार अमेरिका के लोग महात्मा गाँधी के बहुत आभारी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि आज के अमेरिका की जड़े महात्मा गाँधी के भारत और भारतीय स्वतंत्रता के अहिंसा आंदालेन में है, जिसका उन्होंने नेतृत्व किया।

ओबामा ने अमेरिका के लोगों की ओर से कहा कि वे महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के मौके पर उनके जीवन और शिक्षाओं के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके अहिंसा के संदेश को दर्शाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका है, जो पूरी दुनिया के लोगों और राजनीतिक आंदोलनों को प्रेरित करता रहेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम इस महान आत्मा के जन्म दिवस को मनाने के लिए भारत के लोगों के साथ हैं, जिन्होंने न्याय हासिल करने, सभी के प्रति सहिष्णुता दिखाने और अहिंसक प्रतिरोध के जरिए बदलाव लाने के प्रति अपना जीवन समर्पित रखा।

उन्होंने कहा कि ऐसे में जब दुनिया महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के मौके पर उन्हें याद कर रही है, हमें उनके विचारों को बरकरार रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का अवश्य ही नवीनीकरण करना चाहिए।

पिछले महीने ओबामा ने कहा था कि यदि उन्हें इतिहास की किसी हस्ती के साथ रात्रिभोज करने का विकल्प दिया जाए तो वे महात्मा गाँधी के साथ भोज करना पसंद करेंगे।

ओबामा ने अरलिंगटन वर्जीनीया के वेकफील्ड हाई स्कूल में नौवीं कक्षा की लिली नाम की एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए अपनी यह इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने छात्रों से जिम्मेदारी निभाने और अपनी नाकामियों से सीख लेने को कहा, ताकि आखिरकार उन्हें कामयाबी हासिल हो सके।