शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 6 दिसंबर 2011 (01:14 IST)

अमेरिका 11 दिसंबर तक छोड़ देगा शम्सी बेस

अमेरिका 11 दिसंबर तक छोड़ देगा शम्सी बेस -
इस्लामाबाद। अमेरिका ने सोमवार को कहा कि बलूचिस्तान में शम्सी वायु ठिकाने को 11 दिसंबर तक वह खाली कर देगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे सीआईए संचालित ड्रोनों के लिए इस्तेमाल करता था। नाटो हमले में 24 सैनिकों के मारे जाने से पाकिस्तान ने इसे खाली करने को कहा था।

पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत केमरन मुंतेर ने बताया कि अमेरिका वायु ठिकाने को खाली करने की पाकिस्तान की मांग पर अपनी तरह से सर्वोत्तम कोशिश कर रहा है।

उन्होंने टीवी समाचार चैनल को बताया कि मैं जो वायदा कर सकता हूं वह यह कि जो तिथि आपने हमसे पूछी है तब तक शम्सी वायु ठिकाने को खाली करने के लिए हमसे जो कुछ बन पड़ेगा करेंगे।

मुंतेर ने शम्सी स्थित अमेरिकी कर्मियों अथवा उपकरणों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कई खबरों में कहा गया है कि सीआईए संचालित ड्रोनों के लिए इस्तेमाल होने वाले वायु ठिकाने से अकसर पाकिस्तान के अशांत कबीलाई इलाके में उग्रवादियों को निशाना बनाया जाता था। (भाषा)