शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अब्दुल्ला हटे, तय समय पर होंगे चुनाव

अब्दुल्ला हटे, तय समय पर होंगे चुनाव -
PTI
अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा कि अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के चुनाव मैदान से हट जाने के बाद भी देश में दूसरे चरण का ‘रन ऑफ’ चुनाव इस हफ्ते तय समय पर होगा।

स्वतंत्र चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी दाउद अली नजाफी ने बताया कि पीछे हटने की समय सीमा बीत चुकी है और चुनाव आयोग दूसरे चरण का रन ऑफ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नजाफी ने कहा कि हम लोग दूसरे चरण का रन ऑफ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराएँगे।

पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा कि वह सात नवंबर को होने वाले चुनाव में हिस्सा नही लेंगे लेकिन नजाफी ने कहा कि आयोग उनके मतों को गिनती में शामिल करेगा।

हर नियम का सम्मान करेंगे करजई : अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि करजई को अपने प्रतिद्वंदी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के चुनाव मैदान से हटने का अफसोस है और वे रन ऑफ चुनाव के संबंध में किसी भी कानूनी नियम का सम्मान करेंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की अब्दुल्ला से अपील : ब्रिटिश प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने अफगानिस्तान में विपक्ष के उम्मीदवार अब्दुल्ला अब्दुल्ला के दूसरे चरण के चुनाव से नाम वापस लेने के बाद उनसे वहाँ चल रही लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करने की अपील की।