गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , बुधवार, 6 जून 2012 (23:40 IST)

अब रोबोट होगा आपका जॉगिंग पार्टनर

अब रोबोट होगा आपका जॉगिंग पार्टनर -
सामान्य तौर पर अकेले जॉगिंग करने पर बोर होने के डर से कई लोग पार्क में जाते ही नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया दोस्त बनाया है 'एक रोबोट'।

ऑस्ट्रेलिया के 'रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' की टीम का कहना है कि इस रोबोट का नाम 'जॉगोबोट' है। यह जॉगिंग करने वाले के सामने कुछ फुट की दूरी पर उड़ता है, ताकि उसे प्रेरित कर सके।

'रॉयल मेलबर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' अभी इस प्रणाली को विकसित कर रही है।

उपयोगकर्ता इस हेलीकॉप्टर को स्मार्टफोन से जोड़कर प्रोग्राम कर सकते हैं और उसकी गति और ऊंचाई को नियंत्रित कर सकते हैं।

इस हेलीकॉप्टर में दो मोड हैं पहला 'कंपैनियन मोड' और दूसरा 'कोच मोड'। पहले मोड में यह आपके साथ-साथ चलता है और आपका साथी बना रहता है तथा दूसरे मोड में यह आपके आगे चलते हुए आपको और तेज भागने के लिए प्रेरित करता है। (भाषा)