गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: ट्यूनिस , मंगलवार, 5 जुलाई 2011 (08:41 IST)

अपदस्थ राष्ट्रपति को 15 साल की सजा

अपदस्थ राष्ट्रपति को 15 साल की सजा -
ट्यूनीशिया की एक अदालत ने मंगलवार को देश के अपदस्थ राष्ट्रपति जिन अज आबिदीन बिन अली को अवैध हथियार, मादक पदार्थ और कुछ अन्य मामलों में 15 साल के कारावास की सजा सुनाई है।

ट्यूनीशिया में जनविद्रोह के बाद सत्ता और देश छोड़कर सउदी अरब में शरण लेने वाले पूर्व राष्ट्रपति बिन अली के खिलाफ इस दूसरी सुनवाई में उन पर 54 हजार यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है। सुनवाई के दौरान हालांकि बचाव पक्ष के वकील अपनी गुहार न सुने जाने के विरोध में अदालत से बाहर चले गए।

बिन अली और उनकी पत्नी को पहले ही सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग के मामले में 35 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। (भाषा)