शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अग्रणी देशों में शीर्ष पर होगा भारत

अग्रणी देशों में शीर्ष पर होगा भारत -
FILE
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त जैमिनी भगवती का मानना है कि भारत अगले 30 से 50 साल में दुनिया के अग्रणी देशों में शीर्ष पर होगा।

प्रख्यात अर्थशास्त्री भगवती ने रविवार को यहां भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में कहा, मुझे विश्वास है कि भारत अगले 30, 40 अथवा 50 साल में दुनिया के अग्रणी देशों में शीर्ष पर होगा।

इस समारोह में हजारों प्रवासी भारतीयों ने शिरकत की और कारोबारी घरानों तथा रेस्तरांओं ने स्टॉल लगाकर खाद्य पदार्थों का वितरण किया।

उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख किया और कहा कि यह आज भी प्रासंगिक है। भगवती ने अपने संबोधन में रवींद्रनाथ टैगोर की कविताओं और महात्मा गांधी के विचारों का भी उल्लेख किया। (भाषा)