बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अंतरिक्ष की सैर न कराने पर मुकदमा

अंतरिक्ष की सैर न कराने पर मुकदमा -
अंतरिक्ष में सैर कराने से इनकार कर देने वाली एक कंपनी के खिलाफ एक जापानी अरबपति के मुकदमे को अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।

डाइसुक एनोमोता दुनिया के चौथे अंतरिक्ष सैलानी बनना चाहते थे। उन्होंने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के साथ अंतरिक्ष की सैर करने के लिए सौदे कराने वाली एजेंसी स्पेस एडवेंचर्स को इसके लिए दो करोड़ दस लाख डॉलर का भुगतान किया।

वॉशिंगटन डीसी के उपनगर वर्जीनिया में स्थित स्पेस एडवेंचर्स का कहना है कि एनोमोता को गुर्दे में पथरी के कारण चिकित्सीय तौर पर 2006 में अयोग्य करार दे दिया गया।

एनोमोतो ने कहा कि पथरी उसे अभियान से अलग करने का एक बहाना था, क्योंकि उसने एजेंसी की और धन देने की माँग से इनकार कर दिया था।