शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. 72 सालों से जारी है गाइडिंग लाइट का प्रसारण
Written By भाषा

72 सालों से जारी है गाइडिंग लाइट का प्रसारण

18 सितंबर से बंद होगा टीवी शो

CBS Turns Out 72 years old ‘Guiding Light'’ | 72 सालों से जारी है गाइडिंग लाइट का प्रसारण
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार तथा 72 वर्षों तक ऐतिहासिक प्रसारण के बाद सीबीएस का लोकप्रिय टीवी शो गाइडिंग लाइट इस साल 18 सितंबर के बाद टीवी पर नहीं नजर एगा।

अर्थव्यवस्था और टीवी दर्शकों की बदलती पसंद का शिकार बने इस टीवी शो का अंतिम प्रसारण 18 सितंबर को होगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे विश्व के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में शुमार किया है।

25 जनवरी 1935 को पंद्रह मिनट के धारावाहिक के रूप में एनबीसी रेडियो पर प्रसारण शुरू हुआ और वर्ष 1952 में सीबीएस टीवी पर इसका प्रसारण पहली बार किया गया। धारावाहिक दो काल्पनिक शहरों स्प्रिंगफील्ड और स्पाओल्डिंग के लेविस और कूपर परिवारों पर केंद्रित है।

सोप ओपेरा डाइजेस्ट के एडिटोरियल निर्देशक लिन लीहे ने कहा हम सभी के लिए यह पहला धारावाहिक था। कई प्राइम टाइम टीवी शो आए और गए, लेकिन गाइडिंग लाइट लोगों के जीवन में बना रहा।