शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

भुट्टो जाँच आयोग का कार्यकाल बढ़ेगा

भुट्टो जाँच आयोग का कार्यकाल बढ़ेगा -
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जाँच के लिए बनाए गए आयोग का कार्यकाल तीन महीने के लिए और बढ़ाएगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा आयोग द्वारा पाकिस्तान में जुटाई गई ठोस सूचनाओं और शेष बचे आगे के काम की वजह से आयुक्तों ने अपनी रिपोर्ट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने का आग्रह किया।

प्रवक्ता ने कहा कि मून इस बारे में पाकिस्तान सरकार तथा सुरक्षा परिषद को सूचित कर चुके हैं। आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2009 को खत्म हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर 2007 को बेनजीर भुट्टो की एक आत्मघाती बम हमले में उस समय मौत हो गई थी, जब वे रावलपिंडी में चुनावी रैली से रवाना हो रही थीं।

तत्कालीन मुशर्रफ सरकार के दौरान जाँचकर्ताओं ने इस हत्याकांड के लिए तालिबान कमांडर बैतुल्ला मेहसूद को जिम्मेदार ठहराया था, जो अगस्त 2009 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। (भाषा)