शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (22:29 IST)

स्लमडॉग निर्देशक का बच्चों के लिए कोष

स्लमडॉग निर्देशक का बच्चों के लिए कोष -
इस महीने की शुरुआत में चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाली सफल फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डेनी बॉयल की योजना मुंबई की झुग्गी बस्ती के बच्चों के लिए कोष स्थापित करने की है ताकि मुफलिसी से बाहर निकलने में उनकी मदद की जा सके।

बॉयल के अनुसार अगले हफ्ते लंदन में बैठक होगी जिसमें चर्चा होगी कि बच्चों के लिए कोष को किस प्रकार रखा जाए और कैसे वितरित किया जाए और धन का प्रभावशाली उपयोग कैसे हो।

बॉयल और क्रिस्टन कोलसन ने यह योजना ऐसे वक्त में बनाई है जब फिल्म की झुग्गी बस्ती की जिंदगी को फिल्माने और बाल कलाकारों के कथित आर्थिक शोषण को लेकर आलोचना की जा रही है।

टाइम्स में आई रिपोर्ट के मुताबिक बॉयल ने जोर देकर कहा कि आलोचना की प्रतिक्रिया स्वरूप यह कोष नहीं बनाया जा रहा है।