मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. उल्कापिंड से गायब हुए थे डायनासोर
Written By भाषा

उल्कापिंड से गायब हुए थे डायनासोर

Dinosaurs | उल्कापिंड से गायब हुए थे डायनासोर
लगभग 41 वैज्ञानिकों के एक दल ने दावा किया है कि एक उल्कापिंड के धरती से टकराने के कारण पृथ्वी से डायनासोर गायब हो गए थे।

उनके अनुसार एक उल्कापिंड भूकंप और सुनामी लाने वाली गति से लगभग 20 गुणा ज्यादा गति से धरती से टकराया।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इससे हुआ विध्वंस इतना जबरदस्त था कि इसने दुनिया के अधिकांश हिस्से को धूल के गुबार से भर दिया और इससे एक तरह से पूरे पौधे और जीव नष्ट हो गए।

मुख्य शोधकर्ता पीटर शुल्टे ने कहा कि सभी डाटा को एक साथ रखकर हमें पता चलता है कि एक विशालकाय उल्कापिंड धरती से टकराया, जो डायनासोरों के सामूहिक तौर पर गायब होने का मुख्य कारण था। रिपोर्ट साइंस जरनल में प्रकाशित हुई है। (भाषा)