शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. रोचक-रोमांचक
Written By वार्ता
Last Modified: शिवपुरी , मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011 (14:37 IST)

नसबंदी कराओ, मोबाइल पाओ

नसबंदी कराओ, मोबाइल पाओ -
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में नसबंदी ऑपरेशन कराने वाले प्रेरक को मोबाइल फोन और रेडियो सेट दिए जाएँगे तथा अधिकतम आपरेशन कराने वाली 3 आशा कार्यकताओं को एक-एक हजार रुपए दिए जाएँगे।

जिला कलेक्टर राजकुमार पाठक ने आज बताया कि 11 फरवरी से 31 मार्च तक 2011 तक दो नसबंदी के केस प्रेरित करने वाले को रेडियो सेट तथा इसी अवधि में 5 नसंबदी प्रेरित करने वाले को मोबाइल फोन पुरस्कार में दिए जाएँगे तथा जिले के विकास खंडों में सबसे ज्यादा नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली 3 आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि सभी के प्रयासों से इस जिले ने नसबंदी में संभाग में प्रथम तथा प्रदेश में 14वाँ स्थान प्राप्त किया है। कुछ माह पहले नसबंदी के क्षेत्र में शिवपुरी जिला प्रदेश में अंतिम 50वें पायदान पर था लेकिन सभी के सम्मिलित प्रयासों से यह जिला लगभग 2 माह में प्रदेश में 14वें स्थान पर तथा ग्वालियर संभाग में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है। (वार्ता)