बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. प्रेरक व्यक्तित्व
  6. स्वामी विवेकानन्द के वचन
Written By WD

स्वामी विवेकानन्द के वचन

बालकों, दृढ़ बने रहो - स्वामी विवेकानन्द

Swami Vivekanand Ke Vichar | स्वामी विवेकानन्द के वचन
* बालकों, दृढ़ बने रहो, मेरी संतानों में से कोई भी कायर न बने। तुम लोगों में जो सबसे अधिक साहसी है सदा उसी का साथ करो। बिना विघ्न-बाधाओं के क्या कभी कोई महान कार्य हो सकता है? समय, धैर्य तथा अदम्य इच्छा-शक्ति से ही कार्य हुआ करता है।


FILE


* गंभीरता के साथ शिशु सरलता को मिलाओ। सबके साथ मेल से रहो। अहंकार के सब भाव छोड़ दो और साम्प्रदायिक विचारों को मन में न लाओ। व्यर्थ विवाद महापाप है।

FILE

* बच्चों, जब तक तुम्हारे हृदय में उत्साह एवं गुरु तथा ईश्वर में विश्वास - यह तीनों वस्तुएं रहेंगी, तब तक तुम्हें कोई भी दबा नहीं सकता। मैं दिनोंदिन अपने हृदय में शक्ति के विकास का अनुभव कर रहा हूं। हे साहसी बालकों, कार्य करते रहो।


FILE


* हम सब लोग सब धर्मों को सत्य समझते हैं और उनका ग्रहण भी पूर्ण रूप से करते हैं, हम उनका प्रचार भी करते हैं। अत: दूसरों के धर्म का द्वेष कभी न करना।


FILE

* हमेशा सावधान रहना, दूसरे के अत्यंत छोटे अधिकार में भी हस्तक्षेप न करना- इसी भंवर में बडे़-बडे़ जहाज डूब जाते हैं। पूरी भक्ति, परंतु कट्टरता छोड़कर दिखानी होगी, याद रखना ईश्वर की कृपा से सब ठीक हो जाएगा