गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. प्रेरक व्यक्तित्व
  6. निज प्रभुमय दे‍खहिं जगत
Written By WD

निज प्रभुमय दे‍खहिं जगत

Tulsidas | निज प्रभुमय दे‍खहिं जगत
सं‍कलित

ND
ND
एक बार गोस्वामी तुलसीदास रात्रि को कहीं से लौट रहे थे कि सामने से कुछ चोर आते दिखाई दिए। चोरों ने तुलसीदास जी से पूछा - 'कौन हो तुम?' उत्तर मिला - 'भाई, जो तुम सो मैं। चोरों ने उन्हें भी चोर समझा, बोले - मालूम होता है, नए निकले हो। हमारा साथ दो। चारों ने एक घर में सेंध लगाई और तुलसीदास जी से कहा - 'यहीं बाहर खड़े रहो। अगर कोई दिखाई दे, तो हमें खबर कर देना।'
चोर अंदर गए ही थे कि गोसाईंजी ने अपनी झोली से शंख निकाला और उसे बजाना शुरू कर दिया। चोरों ने आवाज सुनी, तो डर गए और बाहर आकर देखा, तो तुलसीदासजी के हाथ में शंख दिखाई दिया।

उन्हें खींचकर वे एक ओर ले गए और पूछा - शंख क्यों बजाया था?'
आपने ही तो बताया था कि जब कोई दिखाई दे तो खबर कर देना। मैंने अपने चारों तरफ देखा, तो मुझे प्रभु रामचंद्रजी दिखाई दिए। मैंने सोचा कि आप लोगों को उन्होंने चोरी करते देख लिया है और चोरी करना पाप है, इसलिए वे जरूर दंड देंगे, इसलिए आप लोगों को सावधान करना उचित समझा।'
'मगर रामचंद्रजी तु्म्हें कहाँ दिखाई दिए' - एक चोर ने पूछ ही लिया।
'भगवान का वास कहाँ नहीं है? वे तो सर्वज्ञ हैं, अंतर्यामी हैं और उनका सब तरफ वास है। मुझे तो इस संसार में वे सब तरफ दिखाई ‍देते हैं, तब किस स्थान पर वे दिखाई दिए, कैसे बताऊँ?' तुलसीदास जी ने जवाब दिया।

चोरों ने सुना, तो वे समझ गए कि यह कोई चोर नहीं, महात्मा है। अकस्मात उनके प्रति श्रद्धाभाव जागृत हो गया और वे उनके पैरों में गिर पड़े। उन्होंने फिर चोरी करना छोड़ दिया और वे उनके शिष्य हो गए।