मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. प्रयाग कुम्भ : विदेशी श्रद्घालु देखेंगे यूपी संस्कृति की झलक
Written By WD

प्रयाग कुम्भ : विदेशी श्रद्घालु देखेंगे यूपी संस्कृति की झलक

2013 Prayag Kumbh | प्रयाग कुम्भ : विदेशी श्रद्घालु देखेंगे यूपी संस्कृति की झलक
FILE

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की प्रयाग नगरी इलाहाबाद में 14 जनवरी से शुरू होने वाले महा कुम्भ के दौरान प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभाएं दिखाने के लिए उत्तरप्रदेश सांस्कृतिक निदेशालय की ओर से एक मंच मुहैया कराया जाएगा। निदेशालय का उद्देश्य इन आयोजनों के माध्यम से विदेशी श्रद्घालुओं को राज्य की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है।

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर 14 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयाग महा कुम्भ मेले में पूरी दुनिया से करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है। निदेशालय यहां आने वाले युवाओं को ललित कला, लोक कला, गायन और वादन जैसी तमाम प्रतिभाओं के लिए मंच मुहैया कराएगा। इसमें अवध की परंपरागत और ब्रज की विश्वविख्यात रामलीला की प्रस्तुतियां भी खास होंगी।

सूत्रों अनुसार योजना के मुताबिक महाकुम्भ में होने वाले आयोजन में देश ही नहीं, विदेशी भारतीय युवाओं को भी अवसर दिया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए राज्य की सांस्कृतिक छटा से रूबरू कराने के लिए पुरातत्व, उत्खनन और अभिलेखागारों की ज्ञानवर्धक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

विदेशी सैलानियों से यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि यहां आने के बाद उन्होंने क्या देखा, क्या महसूस किया और इसके बारे में वे क्या विचार रखते हैं? विदेशी पर्यटकों के फीडबैक के आधार पर ही उनके अनुभव का एक संकलन भी तैयार किया जाएगा।