शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. इलाहाबाद महाकुम्भ में चलेंगे मिर्ची बम...
Written By वार्ता

इलाहाबाद महाकुम्भ में चलेंगे मिर्ची बम...

मिर्ची बम के जरिए बेकाबू भीड़ पर होगी काबू

Kumbh Mela 2013 Latest News | इलाहाबाद महाकुम्भ में चलेंगे मिर्ची बम...
संगम नगरी इलाहाबाद में महाकुम्भ के दौरान भीड़ को काबू में करने और गड़बडी़ करने वालों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने मिर्ची बम तैयार किया है।

मिर्ची बम से न तो किसी का हाथ टूटेगा, न पैर और ना ही किसी अन्य तरह की चोट पहुंचेगी। लेकिन इस बम के छूटते ही भीड़ स्वयं नियंत्रित होने को विवश होगी। आंखों से पानी गिरने लगेगा और भीड़ के पास भागने के अलावा रास्ता नहीं रहेगा।

इलाहाबाद में वर्ष 2001 में लगे महाकुम्भ में भीड़ ने विश्व रिकार्ड बनाया था, जिसमें 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया था।

इस मिर्ची बम का धुआं लगते ही लोगों को खांसी आने लगेगी एवं आंखों से आंसू गिरने लगेंगे और वे जगह छोड़कर भागने को मजबूर हो जाएंगे। इस बार भी इलाहाबाद में लगने वाले कुम्भ मेले में दस करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

राज्य गृह विभाग के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में कुम्भ मेले की पुलिस लाइन्स में मिर्ची बम का सफल परीक्षण किया गया है। पुलिस ने बडे़ पैमाने पर इस बम को खरीदने का फैसला किया है। मेले में अगर भीड़ बेकाबू होती है या लोग झुंड बनाकर किसी तरह की गड़बडी़ करते हैं तो पुलिस उन पर मिर्ची बम बरसाएगी। (वार्ता)