शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. स्वादिष्ट खीरा के शीतल नुस्खे
Written By WD

स्वादिष्ट खीरा के शीतल नुस्खे

home remedies | स्वादिष्ट खीरा के शीतल नुस्खे
निर्मला मूण
NDND
आयुर्वेद के अनुसार खीरा स्वादिष्ट, शीतल, प्यास, दाहपित्त तथा रक्तपित्त दूर करने वाला रक्त विकार नाशक है।

* औषधीय लाभ- यह कब्ज दूर करता है।

*पीलिया, ज्वर, प्यास, शरीर की जलन, त्वचा रोग, छाती में जलन, अजीर्ण व एसीडीटी में फायदेमंद है।

*मोटापे से परेशान लोग सलाद के रूप में इसका प्रयोग करें तो लाभ होता है।

*इससे गुर्दे की समस्या दूर हो सकती है।

*भूख न लगने की स्थिति में इसका सेवन करने से भूख बढ़ती है।

*खीरे के टुकड़े आँखों पर रखने से आँखों के नीचे का कालापन दूर होता है।

*खीरे के रस में नीबू-मलाई मिलाकर लगाने से चेहरे का रंग निखरता है।