मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. सुहागा : असरकारक औषधि
Written By WD

सुहागा : असरकारक औषधि

सचमुच, सोने पर सुहागा

Home remedies | सुहागा : असरकारक औषधि
ND
1 मुँह में छाले होने पर सुहागा के पानी से कुल्ला करना चाहिए। तुरंत असर होगा।

2 मुँह और गले की सूजन में इसे पानी में औटाकर गरारे करने चाहिए तत्काल फायदा होता है।

3 मसूढ़े के घाव में काली मिर्च के साथ पीसकर लगाने से घाव शीघ्र भर जाते हैं।

4 भूख ना लगने पर 1/2 माशा फूला सुहागा 1 कप गुनगुने जल में दिन में दो या तीन बार देना फायदेमंद होता है।

5 त्वचा की खुजली पर सुहागे का पानी लगाना चाहिए।

6 नींबू के रस में मिलाकर सुहागा लगाने से एग्जिमा समाप्त होता है।

7 लगभग तीन तोला फूला सुहागा चार तोले शहद में मिलाकर प्रतिदिन लेने से दमा रोग मिटता है।