गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
  6. हॉट सीजन में ''कूल'' हो आपका बेडरूम
Written By WD

हॉट सीजन में 'कूल' हो आपका बेडरूम

Hindi Home Tips | हॉट सीजन में ''कूल'' हो आपका बेडरूम
मौसम बदलने के साथ फैशन को बदलते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या कभी आपने मौसम के अनुरूप अपने घर के इंटीरियर में भी फेरबदल किया है? यदि नहीं, तो अब मौका आ गया है मौसम के अनुरूप नए-नए रंगों से अपने बेडरूम को सजाकर उसे एक नया लुक व नई फील देने का।

FILE


मौसम में होने वाले बदलाव को भांपते हुए जिस तरह से हम अपनी वार्डरोब में सीजनल कलेक्शन की दखल बढ़ा देते है, ठीक उसी तरह से यदि हम मौसम के अनुरूप अपने घर की सजावट में भी फेरबदल करते हैं तो वह बदलाव कमरे की फील और लुक में चैंज लाने के लिए अच्छा होता है।

बसंत की ठंडी बयार के बाद अब चिलचिलाती गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी के इस मौसम में कमरे में कूल-कूल अहसास के लिए आपको अपने बेडरूम की सजावट में कुछ अहम फेरबदल करते हुए उसमें नए रंगों व सजावटी सामानों की दखल बढ़ानी होगी, जिससे आपके बेडरूम का फील चैंज होने के साथ ही आपके लिए मौसम का मजा भी दोगुना हो जाएगा। यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है गर्मी में बेडरूम की सजावट के कुछ आसान टिप्स -

1. गर्मी में फेब्रिक्स पर फ्लोरल प्रिंट का चलन सबसे अधिक होता है। इस मौसम में सबसे पहले आपको अपने बेडरूम की गहरे रंग की बेडशीट और पर्दों में बदलाव लाते हुए उन्हें हल्के रंगों से रिप्लेस करना होगा। फ्लावर प्रिंट की बेडशीट व हल्के कूल शेड्स के पर्दे चैंज लाने के लिए बेहतर विकल्प है।

2. रेशमी पर्दों की बजाय कॉटन के पर्दे कमरे में रोशनी के आगमन व मौसम के लिहाज से कूल फिलिंग देने वाले होते हैं।

3. जब आपकी बेडशीट व पर्दे हल्के रंगों के हैं तो कमरे में कुछ वॉर्म फीलिंग लाने के लिए सोफे के कुशन कवर गहरे ब्राइट रंग के हों, इस बात का विशेष ध्यान रखे।

4. कई बार लाइट जाने पर गर्मी से बचने के लिए आप पर्दे खोलकर रखते हैं। ऐसे में प्राइवेसी के लिहाज से झालर या बीड्स की बहुत सारी लड़ियां पर्दे के साथ लगाएं। इससे कि पर्दा खोलने के बाद भी आपकी प्राइवेसी बनी रहे।

5. बेहतर होगा अगर आप गर्मी के मौसम में अपने बेडरूम की दीवारों का रंग बदल दें और हल्के रंगों से दीवारे सजाएं। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको गहरे रंग की दीवार पर हल्के रंगों की खूबसूरत पेंटिंग या फ्लावर वालपेपर से सजावट करना चाहिए।

6. इस मौसम में फूलदान में सजे ताजे फूल कमरे में ठंडक का अहसास कराते हैं। आप चाहें तो डेकोरेटिव ग्रीन प्लांट से अपने बेडरूम के एक कोने में हरियाली का आभास करा सकते हैं।