गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

बेडरूम : जहां खुशियों के सपने आते हैं

बेडरूम : जहां खुशियों के सपने आते हैं -
ND
बेडरूम वह जगह होती है जहां आप सबसे ज्यादा खुले और खुशनुमा मूड में रहते हैं। जाहिर है यह रूम एक ऐसा माहौल चाहता है जो आपको रिलैक्स्ड कर सके। बेडरूम की साजसज्जा हमेशा लाइट कलर में करना चाहिए।

प्रिंट वाले बेड लाइन ले रहे हैं तो कुशन आदि को प्रिंट के किसी एक सिंपल कलर वाले कवर से सजाएं, जबकि पिलो पर वही सेम प्रिंट कवर चढ़ाएं। कढ़ाई या शीशे आदि के काम वाले बेड लाइन को घर पर किसी समारोह आदि के दिन इस्तेमाल करें।

ND
चाहें तो बेडरूम में सिंगल कलर के पर्दे लगाएं पर इतना जरूर याद रखें कि ये बेडरूम की अन्य चीजों से मेल खाते हों जैसे फर्नीचर या कलर थीम से।

बेड पर कुशंस की संख्या बढ़ाएं। इससे बेड और बेडरूम आकर्षक लगेगा। बेडरूम में गजलों या क्लासिकल म्यूजिक की सीडी, फेवरेट बुक्स और मनपसंद परफ्यूम अवश्य रखें। नाइट लैंप, मेडीसिन तथा टॉर्च अवश्य रखें। भगवान की तस्वीर भी कमरे में सजाएं। यह ऐसी हसीन जगह है जहां खुशियों के सपने आते हैं और भगवान के आशीर्वाद नींद, सपने, सेहत और भविष्य सबके लिए जरूरी है।