गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

ड्राइंग रूम के लि‍ए वास्‍तु टि‍प्‍स

ड्राइंग रूम के लि‍ए वास्‍तु टि‍प्‍स -
ND
आपका ड्रॉइंग रूम आपके घर का सबसे महत्वपूर्ण कमरा होता है। यहाँ आपके परि‍वार के सदस्‍य सबसे ज्‍यादा वक्त बि‍ताते हैं। ड्रॉइंग रूम हमेशा उत्तर दि‍शा में होना चाहि‍ए। ड्रॉइंग रूम में रखा जाने वाला फर्नीचर वर्गाकार या आयताकार होना चाहि‍ए। ड्रॉइंग रूम के दक्षि‍ण और पश्चि‍मी कोनों में फर्नीचर रखें।

टेलीफोन को दक्षि‍ण पश्चि‍म कोने में रखें और टीवी छोड़कर अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनि‍क उपकरण दक्षि‍ण पूर्वी कोने में रखें। सोफे को उत्तरी पश्चि‍मी कोने में रखें। सोफे को ड्रॉइंग रूम में एल शेप में रखने से बचें।

टीवी को दक्षि‍ण पूर्वी कोने में रखा जा सकता है और अलमारी व शोकेस दक्षिण पश्चि‍मी कोने में हों तो बहुत ही अच्‍छा है। टीवी के दोनों ओर फोटो फ्रेम, परि‍वार की तसवीरें रखें। साथ ही टीवी के पास आप अपने ईष्‍ट देव की मूर्ति‍ भी रख सकते हैं।

टीवी देखते समय जब आप इन तसवीरों और मूर्ति‍यों को देखेंगे तो सकारात्‍मक ऊर्जा और शुद्ध वि‍चार एक साथ आएँगे।