गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

घर में आए ठंडी महकती हवा

घर में आए ठंडी महकती हवा -
जिस कमरे में दिन का अधिक समय व्यतीत होता हो उसके एक कोने में एक स्टूल पर पानी से भरा एक टब रख दें। इस पानी में गुलाब या मोगरे के कुछ फूल डाल दें। पंखा चलने पर हवा पानी से टकराकर कमरे में ठंडक प्रदान करेगी और साथ ही फूलों की भीनी-भीनी महक से कमरा भी महकने लगेगा। कूलर के पानी में अपनी पसंद का स्प्रे छिड़क दें। इससे भी कमरा महक उठेगा।