गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आप और आपका घर
Written By गायत्री शर्मा

घर खरीदें समझदारी से

घर खरीदें समझदारी से -
WDWD
आजकल हर कोई खूबसूरत घर की ख्वाहिश रखता है। हर कोई अपने घर को अपनी जरूरत के मुताबिक बनाना चाहता है परंतु आर्थिक उदारीकरण और बाजार में बढ़ रही प्रतिर्स्पधाओं ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

कल तक हमारे पूर्वज घर की एक-एक ईंट अपने हाथों से लगवाते थे। उस वक्त उनके पास इतना समय भी होता था, परंतु आज हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम घर बनवाएँ। ऐसे में हमें बने-बनाए घर खरीदना पड़ते हैं

ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में जब पूरी दुनिया सिमट सी गई है और हर तरफ महँगाई बढ़ गई है। भारत के मुंबई, दिल्ली, गुड़गाँव जैसे महानगरों में जहाँ जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहाँ घर बनाना आम आदमी के लिए एक दिवा स्वप्न बन गया है। ऐसे में सुविधा व संतोष दोनों को एक साथ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है
  कल तक हमारे पूर्वज घर की एक-एक ईंट अपने हाथों से लगवाते थे। उस वक्त उनके पास इतना समय भी होता था, परंतु आज हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम घर बनवाएँ। ऐसे में हमें बने-बनाए घर खरीदना पड़ते हैं..      


आमतौर पर लोग घर खरीदकर वहाँ रहने लगते है लेकिन घर खरीदने का उनका यह उत्साह तब फीका पड़ जाता है, जब नए घर में कुछ दिन रहने के बाद नई-नई समस्याओं से उनका पाला पड़ता है

आपकी घर खरीदने संबंधी मुश्किलें आसान हो सकती हैं। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें।
सावधानियाँ --
* घर खरीदने से पहले उसकी वैधानिक स्थिति जाँच लें कि उस पर मालिकाना हक किसका है व उसका निर्धारित प्रयोजन क्या है।

* घर खरीदते वक्त उसकी पक्की रजिस्ट्री जरूर करवाएँ।

* घर खरीदने से पहले उसकी सेल डीड जरूर बनवाएँ।

* यह जाँच लें कि जल की आपूर्ति और निकास के लिए मकान में क्या व्यवस्था है।

* घर में आपकी जरूरत के मुताबिक शेल्फ,रैक आदि अतिरिक्त व्यवस्थाएँ हैं या नहीं?

* घर किसी विश्वसनीय व्यक्ति से ही खरीदें।

* घर में कुदरती रोशनी की क्या व्यवस्था है,इस बात का ध्यान रखें।

* वाहनों का पार्किंग स्थल कहाँ होगा। इस बात की अवश्य जाँच करें।