गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

इस तरह सजाएँ अपना ड्रॉइंग रूम

इस तरह सजाएँ अपना ड्रॉइंग रूम -
ND
ND
अगर ड्रॉइंग रूम बड़ा हो तो चारों कोनों में या दो कोनों में हैंगिंग लैंप लगवाएँ। यहाँ स्विच बोर्ड को हमेशा नीचे रखें ताकि वह दिखाई न दे। ड्रॉइंग रूम में ट्यूब लाइट से परहेज करना बेहतर है।

ड्रॉइंग रूम में अगर दो खिड़कियों के बीच लंबा गैप हो तो वहां लंबी तस्वीरों की जगह चौड़ी तस्वीरों का प्रयोग करें। ऐसा करने से कमरा खाली-खाली नहीं लगेगा।

ड्रॉइंग रूम का फर्नीचर सदैव आकर्षक रखें। इसका डिजाइन परंपरागत हो या आधुनिक पर लुभावना होना चाहिए।