शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
Written By ANI

पार्किन्सन के उपचार की नई विधि

पार्किन्सन के उपचार की नई विधि -
एएनआईपार्किन्सन नामक बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में चिकित्सकों ने इस बीमारी के उपचार के लिए एक जीन्स ेरेपी खोज निकाली है, जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

न्यूयॉर्क के प्रेस्बिटेरियन अस्पताल के चिकित्सक और वैज्ञानिक के वैज्ञानिकों ने इस थेरेपी का उपचार खोज निकाला है। 11 पुरुषों और 1 महिला पर किए गए एक सर्वेक्षण में इस तथ्य का पता चला है।

इस प्रक्रिया के दौरान वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों के मस्तिष्क में एक ऐसा जीन्स डाला जो किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुँचाता है। इस जीन्स का कार्य मस्तिष्क के कार्यों को पुनः व्यवस्थित करना है।

इस शोध का विस्तृत विवरण ‘द लैन्सेट’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

डॉक्टर माइकल कैपलेट के अनुसार इस शोध द्वारा प्राप्त निष्कर्ष सचमुच सराहनीय है। हमें ऐसा लगता है कि इस तरह की उपचार प्रणाली पार्किन्सन जैसी बीमारी के उपचार में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने यह भी माना कि इस विषय पर अभी काफी अध्ययन बाकी है। मगर उन्हें उम्मीद है कि इस थेरेपी द्वारा पार्किन्सन के उपचार को बहुत आसान और सुरक्षित बनाया जा सकता है।