मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. टेमीफ्लू का गैरजरूरी इस्तेमाल नुकसानदेह
Written By भाषा

टेमीफ्लू का गैरजरूरी इस्तेमाल नुकसानदेह

swine flu | टेमीफ्लू का गैरजरूरी इस्तेमाल नुकसानदेह
ND
ND
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि स्वाइन फ्लू की दवा का गैर जरूरी इस्तेमाल उसके वायरस एच1एन1 की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देता है जिससे टेमीफ्लू उसके सामने अपना असर खो देती है। वैश्विक स्वास्थ्य संस्था ने साथ ही इस ओर भी ध्यान दिलाया है कि भारत में बिना वजह दवा खाने की आदत अथवा फिर चिकित्सक की सलाह पर ली गई दवा का कोर्स पूरा नहीं करने की आदत आम है।

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि चीन और सिंगापुर सहित 12 देशों में पहले ही टेमीफ्लू के खिलाफ वायरस की प्रतिरोधिक क्षमता जाहिर हो चुकी है।

डब्लूयएचओ तथा सेण्टर फार डीजीज कण्ट्रोल एण्ड प्रीवेन्सन के विशेषज्ञों के अनुसार 'विषाणुओं में सतत बदालव की क्षमता होती है। फ्लू का वायरस एक मौसम से अगले मौसम में बदल सकता है अथवा वह फ्लू के एक ही मौसम में भी बदल सकता है। कुछ बदलाव इन्फ्लूएंजा के इलाज अथवा उसकी रोकथाम वाली एक अथवा उससे अधिक वायरसरोधी दवाओं में वायरस को प्रतिरोधी बना देती है।' उनका कहना है 'एण्टीवायरल दवा के गैर जरूरी इस्तेमाल से यह प्रतिरोधी क्षमता विकसित होती है।' एम्स में फार्माकोलाजी विभाग के प्रमुख डा. वाई के गुप्ता के अनुसार 'इस प्रतिरोधी क्षमता से विषाणु दवा का असर खत्म कर देता है।

टेमीफ्लू के प्रति विषाणु की प्रतिरोधक क्षमता के मामले दुनिया के विभिन्न भागों में देखे गए हैं। इनमें जापान में चार अमेरिका और हांगकांग प्रत्येक में दो तथा डेनमार्क कनाडा सिंगापुर और चीन प्रत्येक में एक मामला है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डा. विश्वमोहन कटोच के अनुसार 'भारत में इस तरह के प्रतिरोध संबंधी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हम इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं।'

उनके अनुसार 'टेमीफ्लू देने का काम सरकार करती है। यह निजी संस्थानों के हाथ में नहीं है। इस तरह हमने अधिक खुराक पर अंकुश लगाया है। लेकिन हम लोगों को सलाह देते हैं कि चाहे दूसरे दिन भी वह बेहतर महसूस करें फिर भी पाँच दिन का कोर्स पूरा करें।'