मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
  6. पढ़ाकू युवाओं के लिए हेल्थ टिप्स
Written By WD

पढ़ाकू युवाओं के लिए हेल्थ टिप्स

Health Tips | पढ़ाकू युवाओं के लिए हेल्थ टिप्स
सूर्योदय से एक घंटा पहले उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर 15-20 मिनट व्यायाम या योगासनों का अभ्यास करने से सुस्ती व शिथिलता मिट जाती है और शरीर में चुस्ती-फुर्ती तथा तबीयत में ताजगी आ जाती है, जिससे पढ़ाई में मन लगता है और कंटेंट अच्छी तरह याद होता है।

शरीर में अतिरिक्त गर्मी का बढ़ना शरीर और सेहत के लिए हानिकारक होता है। सूर्योदय के बाद तक भी जो सोए रहते हैं, उनके शरीर के सभी अंग बढ़ी हुई गरमी से ग्रस्त तो होते ही हैं, ऊपर से वातावरण में व्याप्त सूर्य की गर्मी उसमें और वृद्धि कर देती है, इससे कई बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। ब्रश, बाथ और एक्सरसाइज से फ्री होकर पानी में भिगोए हुए चनों को खूब चबा-चबाकर खाना चाहिए। यह अत्यन्त पौष्टिक और बलवर्द्धक नाश्ता है।

अपनी पढ़ाई करके स्कूल या कॉलेज का जो भी समय हो, उसके अनुसार सुबह-शाम के भोजन का समय निश्चित कर लें और निश्चित समय पर ही भोजन किया करें। भोजन करते समय मन को भोजन पर ही एकाग्र रखें, ताकि प्रत्येक कौर खूब अच्छी तरह से चबा-चबाकर निगल सकें। भोजन करते समय बातचीत करना मना कहा गया है।