शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015 (00:00 IST)

शरीफ की विदेशी यात्राओं पर 29.4 करोड़ रुपए खर्च

शरीफ की विदेशी यात्राओं पर 29.4 करोड़ रुपए खर्च - Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पिछले करीब एक साल से अधिक समय में 16 विदेशी यात्राओं से आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश को 29.4 करोड़ रुपए का भार उठाना पड़ा है जिसमें पिछले साल उनकी भारत यात्रा पर 43 लाख रुपए का खर्च शामिल है।
 
डॉन न्यूज की खबर के अनुसार शरीफ ने जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक 20 विदेशी यात्राएं कीं।
 
हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने एक प्रश्न के जवाब में कल सीनेट को सूचित किया कि शरीफ की सितंबर 2014 में हुई तीन और दिसंबर में हुई एक विदेशी यात्रा के व्यय का ब्योरा संबंधित मिशनों से मिलने का इंतजार है।
 
उन्होंने कहा कि शरीफ ने जुलाई 2013 और सितंबर 2014 के बीच 16 विदेशी यात्राएं कीं जिन पर 29.4 करोड़ रुपए का खर्च आया।
 
इन 20 यात्राओं में अमेरिका, चीन और ब्रिटेन की तीन-तीन, तुर्की की दो, थाइलैंड, हेग, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ईरान, ताजिकिस्तान, जर्मनी और नेपाल की एक-एक यात्राएं शामिल हैं। (भाषा)