मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. गो- गेटर्स
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 4 जुलाई 2011 (14:30 IST)

सैलानियों के साथ करियर की डगर

कोमिका भारद्वाज

सैलानियों के साथ करियर की डगर -
ND
पर्यटन के क्षेत्र में आज करियर के लिहाज से अपार संभावनाएं हैं। ट्रेवल इंडस्ट्री वैसे भी इन दिनों बहुत फल-फूल रही है इसलिए इस क्षेत्र में फ्रेशर्स से लेकर अनुभवी युवाओं की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इस क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड की जॉब सैलरी के लिहाज से बहुत लाभकारी पर साथ ही चुनौतीपूर्ण भी है। पर अगर आपको एडवेंचर, घूमने-फिरने और पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी जुटाने का शौक है तो इस क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में आप सोच सकते हैं।

योग्यताएं : एक अच्छा टूरिस्ट गाइड किसी भी पर्यटन स्थल को और खूबसूरत और पर्यटकों के लिए आकर्षक बना सकता है। इसके लिए उसके भीतर पर्यटक स्थलों की सांस्कृतिक और पारंपरिक जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उस जगह के रीति-रिवाज और क्षेत्रीय प्रसिद्ध लोगों की जानकारी होनी चाहिए। टूरिस्ट गाइड को पर्यटक स्थलों, कला और संस्कृति की जानाकारी भी होनी चाहिए। इसके अलावा भाषा के स्तर पर उसे हिंदी, अंग्रेजी और किसी विदेशी भाषा की जानकारी भी हो।

संभावनाएं : बतौर टूर गाइड आप पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं। आप पर्यटन विभाग या केंद्रीय पर्यटन कार्यालयों के अलावा राज्य सरकार की नौकरी भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह कोर्स करने के बाद आप चाहें तो प्राइवेट सेक्टर में भी किसी ट्रेवल एजेंसी या टूर ऑपरेटर के साथ भी काम कर सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के बाद आपके पास कई अन्य विकल्प भी खुल जाते हैं। आप चाहें तो एयरलाइंस, होटल या ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी नौकरी पा सकते हैं। इतना ही नहीं टूर गाइड बतौर ट्रेवल जर्नलिस्ट या ट्रेवल राइटर भी काम कर सकता है। आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं।

वेतन : ट्रेवल गाइड एक ऐसा क्षेत्र है जहां शुरुआती मेहनत और अनुभव के बाद आप मोटी कमाई कर सकते हैं। एक टूर गाइड का वेतन उसके अनुभव, काबिलियत और पर्यटक की संतुष्टि पर निर्भर करता है। क्षेत्रीय ट्रैवल गाइड (अंग्रेजी भाषी) आमतौर पर 6 घंटे के 800 से 900 रुपए तक लेते हैं, वहीं अन्य विदेशी भाषा बोलने वाला गाइड लगभग 1200 रुपए तक भी लेते हैं।

कोर्स : दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के सरकारी पर्यटन विभागों में टूर गाइड ट्रेनिंग कोर्स चलाए जाते हैं। इसके लिए आपका किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के पश्चात गाइड को सर्टिफिकेट और लाइसेंस दिया जाता है। इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट भी इस क्षेत्र में शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध कराता है। टूरिस्ट गाइड को लाइसेंस राज्य या केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है।