शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
Written By WD

बिग बी : अमिताभ

बिग बी के जीवन की कुछ दिलचस्प बातें

बिग बी : अमिताभ -
IFMIFM
बच्चो, परदा बड़ा हो या छोटा, अमिताभ अंकल तुम्हें सबसे अच्छे लगते हैं ना! इसलिए कि वे कभी पोलियो की दवा पिलाने के लिए डाँट-फटकार लगाते हैं तो कभी ठंडा पेय पिलाते हैं। अपने नाना रूपों में तुम्हें लुभाते हैं। बिबी कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय में लाखों के इनाम बाँट चुके हैं।

इनाम हमें भले ही न मिलउन्‍होंनलाख टके की जानकारी जरूर दहैं। उनका आचरण, उनकी बातचीत, उनका शब्द चयन, उनके उच्चारण से कुछ न कुछ हमें सीखने को जरूर मिलता है। आइए यहाँ हम बिग बी के जीवन की कुछ दिलचस्प बातें जानें-

* बिग-बी के पिताजी डॉ. हरिवंशराय ने अपना उपनाम बच्चन नहीं चुना होता तो आज अमिताभ श्रीवास्तव होते।

* बिग बी की माताजी श्रीमती तेजी बच्चन जन्म से सिख हैं लेकिन हनुमानजी की परम भक्त हैं। 'कभी पोलियो की दवा पिलाने के लिए डाँट-फटकार लगाते हैं तो कभी ठंडा पेय पिलाते हैं। अपने नाना रूपों में तुम्हें लुभाते हैं। इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय में लाखों के इनाम बाँट चुके हैं'


* बिग बी का नाम हिन्दी के यशस्वी कवि सुमित्रानंदन पंत ने अमिताभ रखा था। अमिताभ का अर्थ होता है सूर्य अर्थात बुद्ध।

* बिग की माताजी आज भी उन्हें घर पर मुन्ना कहकर पुकारती हैं।

* बिग बी के चौथे जन्मदिन पर इंदिरा गाँधी अपने बेटे राजीव को धोबी की फेंसी ड्रेस पहनाकर बधाई देने आई थीं।

* रानी के बाग इलाहाबाद में फल खाने के इरादे से प्रवेश के लिए बिग बी ने घर से चार आने चुराए थे।

* हाईस्कूल के दिनों में बिग बी ने कक्षा में पेंसिल से दीवार पर लकीरें खींची तो प्राचार्य ने उनकी हथेली पर दो बेंत जमाई थीं।

* बिग बी इलाहाबाद की सिटी बस में बैठकर स्कूल जाते थे।

* पिताजी ने जब साइकल खरीदकर दी तो छोटे भाई अजिताभ को साइकल के डंडे पर बैठाकर पहले उसके स्कूल छोड़ते फिर अपने स्कूल जाते थे।

* कोलकाता में बिग बी ने पहली नौकरी सेल्समैन की ज्वाइन की। उनका वेतन था पाँच सौ रुपए महीना।

* ढाई साल की उम्र में अमिताभ लाहौर रेलवे स्टेशन पर भीड़ में खो गए थे।

* बिग बी के मुंडन के दिन अचानक एक साँड ने घर के आँगन में आकर बालक अमित को पटकनी दी थी। सिर में गहरी चोट लगी फिर भी वे रोए नहीं थे।

* बिग बी के पिताजी लंदन गए तो उन्होंने अपने लिए बंदूक लाने का कहा था।

* अपनी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी में काम करने की एवज में बिग बी को पाँच हजार रुपए मिले थे।

* जलाल आगा की विज्ञापन कंपनी में अपनी आवाज उधार देने के बदले प्रति विज्ञापन बिग बी को पचास रुपए मिलते थे।

* अपने संघर्ष के दिनों में बिग बी पैसे बचाने और कम खर्च के चलते सिटी बेकरी (मुंबई) से कटपीस वाले टोस्ट और बिस्किट खरीदकर खाते थे।

* बिग बी की आवाज के आज सभी कायल हैं, लेकिन सुनील दत्त ने अपनी फिल्म 'रेशमा और शेरा' में उन्हें गूँगे का रोल दिया था।

* वैसे तो बिग बी ने कई फिल्मों में अपने घूँसे से कई का काम तमाम किया है लेकिन फिल्म कुली (1982) के सेट पर पुनीत इस्सर के एक घूँसे से ऐसे घायल हुए कि दो माह अस्पताल में रहना पड़ा।

* अपने प्रधानमंत्री मित्र राजीव गाँधी के आग्रह पर बिग बी ने 1984 में इलाहाबाद से सांसद का चुनाव लड़ा और 1987 में इस्तीफा दे दिया। उन्हें राजनीति रास नहीं आई।