शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , बुधवार, 2 मार्च 2011 (18:28 IST)

दूसरे दौर में जगह बनाने उतरेगा पाकिस्तान

दूसरे दौर में जगह बनाने उतरेगा पाकिस्तान -
पाकिस्तान की टीम गुरुवार को जब यहाँ आर प्रेमदासा स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप ग्रुप ए के अपने अगले मुकाबले में कनाडा का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत दर्ज करके 12 साल के इंतजार के बाद नॉकआउट चरण में जगह लगभग पक्की करना होगा।

कीनिया और श्रीलंका पर जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान की टीम अगर कल होने वाला मैच भी जीत लेती है तो उसका क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना लगभग तय हो जाएगा।

पिछले दो विश्व कप में पाकिस्तान का अभियान निराशाजनक रहा और 1992 का चैम्पियन 2003 में दक्षिण अफ्रीका और 2007 में वेस्टइंडीज में पहले दौर में ही बाहर हो गया था।

स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से उबर रहे पाकिस्तान ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि कनाडा को अपने दोनों ही मैचों में संघर्ष करना पड़ा है।

कनाडा ने अपना पहला मैच श्रीलंका को 210 रन से गँवाया था जबकि जिम्बाब्वे के हाथों नागपुर में उसे 175 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पाकिस्तान हालाँकि कनाडा को हल्के लेने के मूड में नहीं है। पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने कहा, ‘टूर्नामेंट की अहमियत को देखते हुए हम किसी टीम को हल्क में नहीं लेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम श्रीलंका के खिलाफ अच्छा खेले लेकिन कल एक दूसरा मैच होगा और हमें लय बरकरार रखने की जरूरत है। यह अब भी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं और आगे बड़ी टीमों से मुकाबले होंगे।’ (भाषा)