बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By ND

गूगल व फेसबुक की फारसी सेवा शुरू

गूगल व फेसबुक की फारसी सेवा शुरू -
लंदन। ईरान में राष्ट्रपति चुनाव में धाँधली के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और गूगल ने ईरानी लोगों के लिए इंटरनेट के महत्व को देखते हुए अपनी वेबसाइट को फारसी भाषा में शुरू किया है।

ईरान में हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर इंटरनेट का महत्व बढ़ने के कारण गूगल ने शुक्रवार को अपनी ऑनलाइन अनुवाद सेवा में फारसी भाषा का शब्दकोश जोड़ दिया।

इस शब्दकोश के जुड़ जाने से लाखों ईरानियों को अपने संदेश विश्व के समक्ष रखने में मदद मिलेगी। वे इस सेवा की मदद से किसी भी अँगरेजी भाषा के संदेश को फारसी में अथवा फारसी संदेश को अँगरेजी में अनुवाद कर सकेंगे। इस अवसर पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक राजनीतिक उद्देश्य से उठाया गया कदम नहीं है।

उन्होंने आशा जताई कि यह शब्दकोश ईरान या उससे बाहर रह रहे लोगों को सूचनाएँ उपलब्ध कराने में मदद करेगा। वहीं दूसरी ओर अत्यन्त लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने भी शुक्रवार को अपना फारसी संस्करण शुरू किया। कंपनी ने फारसी बोलने वाले यूजरों से अनुरोध किया है कि वे इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने में मदद करें।