ताइवान ने अति-सूक्ष्म माइक्रोचिप पेश की
ताइपे, ताइवान ने एक अति सूक्ष्म माइक्रोचिप विकसित की है जिसका इस्तेमाल कर हल्के एवं सस्ते लैपटॉप या मोबाइल फोन बनाए जा सकते हैं।ताइवान सरकार द्वारा समर्थित नेशनल नैनो डिवाइस लैबोरेटरीज ने कहा कि उसने एक अति सूक्ष्म चिप में अधिक ट्रांजिस्टर पैक करने में सफलता हासिल की है।लैब के प्रमुख यांग-फू-लियांग ने बताया, ‘इस प्रौद्योगिकी की मदद से सेल.फोन और लैपटाप जैसे उपकरण छोटे, हल्के एवं सस्ते हो सकते हैं।’ वर्तमान में लैपटाप करीब डेढ़ किलोग्राम से कम वजन में उपलब्ध हैं, लेकिन इस नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ 500 ग्राम के वजन में लैपटॉप पेश किए जा सकेंगे। (भाषा)