गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. हास्य व्यंग्य
  6. कैसे करूँ अमर प्रेम का इजहार!
Written By ND

कैसे करूँ अमर प्रेम का इजहार!

महँगाई ने रुलाया प्रेमियों को...

love letter | कैसे करूँ अमर प्रेम का इजहार!
- पिलकेन्द्र अरोरा
ND

प्रिय, इस वेलेंटाइन डे पर मुझे क्षमा कर देना। इस बार मैं तुम्हें न तो ग्रीटिंग कार्ड भेज पाऊँगा और न कोई फूल। भगवान के लिए यह मत समझना कि तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम कम हो गया है। मेरा प्रेम तो कल भी अमर था, आज भी अमर है और कल भी अमर रहेगा। कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है कि तुम मेरी हीर हो और मैं तुम्हारा राँझा। पर मेरी हीर, दुख इस बात का है कि इस वेलेंटाइन डे पर तुम्हारा यह राँझा अपना पवित्र प्रेम सिद्ध करने में असमर्थ है।

हर वेलेंटाइन डे पर मैं तुम्हें रंग-बिरंगे गुलाब और सुंदर लव कार्ड्‌स भेजता था पर इस बार महँगाई नामक एक डायन ने मेरा सारा वेलेंटाइन भूत उतार दिया है। बाजार-ए-हाल यह है कि गुलाब के फूल काँटों की मानिंद चुभने लगे हैं। रंग-बिरंगे फूलों के भाव सुनकर चेहरे का रंग उड़ने लगा है। मंदिरों में भगवान भी अपने भक्तों से खफा हैं कि इस बार पूजन सामग्री में फूल कम और पत्तियाँ ज्यादा हैं।

पिछले दिनों मेरे नगर में एक बारात कन्या के द्वार से सिर्फ इस कारण लौट गई कि जब मेहबूब बंदनवार तक आए तो बहारों ने महँगे फूल नहीं बरसाए। एक पाला पीड़ित गाँव में राहत बाँटने आए मंत्रीजी तब उखड़ गए जब एक गाँधीवादी सरपंच ने उनका स्वागत फूल मालाओं की जगह सूत की मालाओं से कर डाला।

ND
आहा! वे दिन भी क्या थे जब मैं वेलेंटाइन डे पर तुम्हें बुके भेंट करता था और अपने थोकबंद प्रेम का इजहार करता था। हम बुके के फूलों की मानिंद इक दूजे में खो जाते थे। समय बदला, मूल्य सूचकांक बदला और मैं धीरे-धीरे फूल पर आ गया। कसम से यूँ बहुवचन से एकवचन पर आना मुझे कतई अच्छा नहीं लगा।

पर मरता क्या न करता, मेरा परिवार कोई भारत सरकार तो है नहीं, जो पहले घाटे का बजट बनाए और फिर घाटे को पूरा करने के लिए नई करेंसी भी छपवाए पर इस बार तो लगता है कि बाजार से फूल तो क्या कली भी खरीदने का आर्थिक साहस मुझमें नहीं।

तुम्हें पता है इस बार मुझे और मेरे परिवार को प्याज ने कितना रुलाया है? पेट्रोल ने कितना जलाया है? खैर, तुम क्या जानो, तुम्हें तो कॉलेज में हमेशा लिफ्ट मिलती रही। मुझ जैसे प्रेम-पुजारी से पूछो जो दिल पर पत्थर रखकर तुम्हें लिफ्टाते रहे। इधर दिल के अरमाँ महँगाई के आँसुओं में बहते रहे और उधर प्रेम का सारा रसायन शास्त्र पेट्रोल के अर्थशास्त्र में नष्ट होता रहा।

ND
कल जब मैं तुम्हारे लिए एक अदद ग्रिटिंग लेने कॉर्ड गैलेरी पहुँचा तो कार्ड के भाव देख मेरी आँखों के सामने अमावस्या का अंधेरा छा गया। मैं उलटे पाँव घर वापस आया और ऐसा पुराना कार्ड ढूँढ़ने लगा जिस पर किसी का नाम-वाम न लिखा हो।

पर हाय! लोग भी कितने निष्ठुर हैं। कार्ड पर नाम ऐसे लिख डालते हैं मानो कोई एग्रीमेंट साइन कर रहे हों। अब तुम ही बताओ प्रिय, इस बार मैं अपने अमर प्रेम का इजहार करूँ तो कैसे करूँ।